Noida News: गोल्फर कबीर गोयल ने जीता एनसीआर कप

फोटो हैनोएडा (संवाद)। सेक्टर–27 के 11 वर्षीय प्रतिभाशाली गोल्फर कबीर गोयल ने आयोजित दो दिवसीय एनसीआर कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंडर स्कोर के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता फरीदाबाद स्थित गोल्डन ग्लोरी गोल्फ कोर्स में 27 व 28 नवंबर को आयोजित हुई। इस उपलब्धि के लिए टाइटलिस्ट कंपनी की ओर से कबीर को 20,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। साथ ही इसी प्रतियोगिता में युवा गोल्फर भव्य रतन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नोएडा गोल्फ क्लब के अनुभवी कोच राहुल बजाज और धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कबीर के खेल में अनुशासन, निरंतरता और बेहतरीन शॉट कंट्रोल देखने को मिला। कबीर के पिता अर्पित गोयल, जो स्वयं एक उत्कृष्ट गोल्फ खिलाड़ी हैं और एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं।कबीर डीपीएस नोएडा में कक्षा 6 का छात्र है और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी समान रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गोल्फर कबीर गोयल ने जीता एनसीआर कप #GolferKabirGoyalWonTheNCRCup #SubahSamachar