Lucknow News: गोमतीनगर स्टेशन पर पार्किंग से अवैध वसूली

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। मामले की शिकायत डीआरएम गौरव अग्रवाल से की गई है। यह भी आरोप है कि जीआरपी, आरपीएफ शिकायतों पर सुनवाई नहीं कर रही है।खरगापुर निवासी संदीप कुमार ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्ेशन मुख्य प्लेटफॉर्म निरीक्षक से पार्किंग को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह बीते रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर छह की ओर ऑटो संख्या यूपी 32 आरएन 0287 से गए थे। पार्किंग में वसूली करने वाले ने उनसे 40 रुपये प्रतिदिन की दर से चार्ज की बात कही। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहाकि इस मामले में डीआरएम और सीनियर डीसीएम से भी शिकायत की है। यात्री ने वसूली करने वाले लोगों की वीडियो भी बनाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rail lko



Lucknow News: गोमतीनगर स्टेशन पर पार्किंग से अवैध वसूली #Rail #Lko #SubahSamachar