Lucknow News: सात नवंबर तक चलेगी बंगलुरु गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बंगलुरु से गोमतीनगर के बीच चलने वीकली स्पेशल ट्रेन अब सात नवंबर तक संचालित की जाएगी।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलुरु-गोमतीनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी तीन नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को बंगलुरू से शाम सात बजे चलकर प्रयागराज, वाराणसी से होते हुए चौथे दिन गोमतीनगर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 06530 गोमतीनगर सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलुरु समर वीकली स्पेशल ट्रेन सात नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से दोपहर 12.20 बजे चलकर चौथे दिन बंगलुरु स्टेशन पर सुबह सवा आठ बजे पहुंचेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के सात व जनरल के चार कोच लगाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko train



Lucknow News: सात नवंबर तक चलेगी बंगलुरु गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन #Lko #Train #SubahSamachar