गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती; दर्ज हैं 16 अपराधिक मुकदमे

डीसीएम चालक पर फायरिंग मामले में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश कप्तान सिंह से सोमवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कौड़िया के भरथा इटहिया नकही गांव निवासी छेदीलाल (32) शुक्रवार रात आठ बजे डीसीएम लेकर गांव के सहयोगी रंजीत तथा खलासी पुत्तूलाल के साथ स्क्रैप लादकर पंजाब के गोविंद नगर जा रहे थे। रास्ते में आर्यनगर-कर्नलगंज मार्ग पर छिरास गांव के निकट पंप पर डीजल डलवाते समय एक राहगीर को बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद राहगीर अपने भाई के आने की बात कहकर उतरने लगा। इसी दौरान कुछ लोगों ने चालक पर फायरिंग कर दी थी। गोली छेदीलाल के हाथ में लगी थी। सर्विलांस एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल में पता चला कि घायल छेदीलाल, रंजीत व उमरी के पूरे कलहंस गांव निवासी अभय सिंह व गुलशन सिंह का कबाड़ कारोबार है। तीन माह पहले छेदीलाल का रुपयों के लेनदेन को लेकर अभय व गुलशन से विवाद हो गया। इसके बाद बदला लेने के लिए चालक के सहयोगी रंजीत व अन्य के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को पकड़ा था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि इस मामले में वजीरगंज के सेहरिया निवासी कप्तान सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सोमवार की रात भेड़वा घाट पुल के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में कप्तान सिंह के पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा बरामद किया गया है। उस पर जानलेवा हमला सहित अन्य आरोप में 16 मुकदमे दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 06:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती; दर्ज हैं 16 अपराधिक मुकदमे #CityStates #Gonda #Lucknow #EncounterInGonda #CriminalCaughtInGonda #CrimeInGonda #SubahSamachar