Gonda News: कार्रवाई के आश्वासन पर महिला समेत तीन पीड़ितो का अनशन समाप्त
गोंडा। जमीन विवाद में विपक्षियों से परेशान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन पीड़ितों ने शुक्रवार को जिला पंचायत के टिनशेड में अनशन शुरू कर दिया। हालांकि नगर मजिस्ट्रेट की ओर से कार्रवाई के आश्वासन पर दोपहर बाद सभी ने अनशन समाप्त भी कर दिया। अनशन पर बैठे कौड़िया थाना क्षेत्र के भरथा इटहिया निवासी बालकराम का कहना था कि उसकी पत्नी के नाम वाली जमीन पर गांव के ही हीरालाल आदि अवैध कब्जे का प्रयास करते रहते हैं। बीते 14 दिसंबर को सुबह वह लोग जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आए और अभद्रता करते हुए मारापीटा। लेकिन थाने की पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। उनकी मांग है कि विपक्षियों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाए। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम तेलियानी पाठक निवासी राम भरोसे ने बताया कि गांव में स्थित उसके पिता के नाम दर्ज जमीन पर हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, जेई उपेंद्र कुमार व ठेकेदार राकेश पांडेय साजिश कर अवैध तरीके से रास्ते का निर्माण करा रहे हैं और अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट देते हैं। राम भरोसे ने सड़क निर्माण रोकने की मांग की। उधर, तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम निहालपुर गड़रियनपुरवा की प्रेमा देवी ने कहा कि आबादी की जमीन पर बने चरनी, हैंडपंप आदि को गांव के हनुमान चौबे आदि ने ट्रैक्टर से तोड़ दिया और अवैध रूप से कब्जा कर लिया। मना करने पर उसे व उसके पति को मारापीटा। प्रेमा ने विपक्षियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। महिला समेत तीन पीड़ितों के अनशन पर बैठने की जानकारी मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने सभी को बुलाकर वार्ता की और कार्रवाई का आश्वासन देकर दोपहर बाद अनशन खत्म करा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Gonda News: कार्रवाई के आश्वासन पर महिला समेत तीन पीड़ितो का अनशन समाप्त #Gonda #Land #Dharna #SubahSamachar