Gonda News: सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों ने किया प्रदर्शन
धानेपुर (गोंडा)। मनरेगा से ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों का विगत दो वर्षों से निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं किया गया। इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह की अगुवाई में शनिवार को ब्लाक पर प्रदर्शन किया। सीडीओ को संबोधित ज्ञापन एडीओ आईएसबी रिजवानुल हक को सौंपा है।ज्ञापन में कहा कि भुगतान न होने के कारण निर्माण सामग्री खरीद के लिए व्यापारियों का अधिक दिनों से बकाया है। जिसके कारण व्यापारी सामग्री देने से इंकार कर चुके हैं। इसका ग्राम पंचायतों के विकास पर सीधा असर पड़ रहा है। ब्लॉक पर कार्यक्रम अधिकारी व अन्य पटल सहायक नहीं मिल रहे हैं तथा मनरेगा सेल भी बंद है। जिससे श्रमिकों का आधार फीडिंग भी नहीं हो पाया। प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि भुगतान न होने से व्यापारियों कर प्रताड़ना भी सहनी पड़ रही है। इसलिए निर्माण सामग्री का तत्काल भुगतान कराया जाए। उन्होंने ब्लाक पर कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा लेखाकार समेत मनरेगा पटल के समाप्त कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में रमेश मौर्या, पवन कुमार, इंद्रसेन पाठक, संदीप मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:36 IST
Gonda News: सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों ने किया प्रदर्शन #Gonda #Pradhan #Pradarshan #SubahSamachar