Good Bad Ugly: फिल्म निर्देशक आदिक रविचंद्रन की इस शख्स ने बदली जिंदगी, उनके कहने पर अपनाया नया रास्ता
कल यानी गरुवार को आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्देशक ने अपने करियर और व्यक्तिगत संघर्षों को बयां किया। इसके अलावा आदिक ने बताया कि इसशख्स के मिलने से उन्हें अच्छा लगा। आइए जानते हैं कि कौन है वो। 22 साल में बनाई पहली फिल्म आदिक रविचंद्रन ने गलाटा प्लस से बात करते हुए अपने जीवन पर प्रकाश डाला। आदिक ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 22 साल की उम्र में किया। उन्होंने कहा कि उस समय वो बहुत मैच्योर नहीं थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब अजित कुमार के साथ उन्होंने 'निरकोंडा पारवाई' बनाई, तो उन्होंने कहा कि किसी खास तरहके दर्शकों के लिए फिल्में बनाना बंद करो और कुछ बड़ा सोचो। इस कारण उन्होंने अपना रास्ता बदल दिया था। यह खबर भी पढ़ें:Pawan Kalyan:बेटे मार्क शंकर को देखने सिंगापुर पहुंचे पवन कल्याण, साथ में चिरंजीवी और उनकी पत्नी भी हुए रवाना इस शख्स से हुए प्रभावित आदिक रविचंद्रन ने आगे बात करते हुए बताया कि अजित कुमार के निजी जीवन की कहानियों ने उन्हें बहुत आकर्षित कर लिया था। आदिक ने उन्हेंएक अनमोल रत्न कहा। आदिक ने बताया कि अजित किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है, वह बहुत अच्छे इंसान हैं। 'गुड बैड अग्ली' निर्देशक आदिक ने कहा, अंबनवन असराधवन अडांगाधवन की असफलता के बाद किसी ने मेरी तरफ देखा तक नहीं। लेकिन अजित सर से समर्थन पाकर अच्छा लगा। वहीं, उन्होंने कहा कि अजित ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। यह खबर भी पढ़ें:Hrithik Roshan:अमेरिका में ऋतिक के कार्यक्रम में बदइंतजामी पर भड़के फैंस, एक्टर से की मदद की अपील एक नजर 'गुड बैड अग्ली' की ओर अजित कुमार अभिनीत फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का निर्देशन आदिक रविचंद्रन द्वारा किया गया है। यह फिल्म10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में त्रिशा कृष्णन और अर्जुन दास भी मुख्य भूमिका में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:29 IST
Good Bad Ugly: फिल्म निर्देशक आदिक रविचंद्रन की इस शख्स ने बदली जिंदगी, उनके कहने पर अपनाया नया रास्ता #Entertainment #SouthCinema #National #GoodBadUgly #AdhikRavichandran #AjithKumar #AdhikRavichandranSaysAboutAjith #SubahSamachar