Good Friday 2025: गुड फ्राइडे आज, जानें क्यों खास है यह दिन
Good Friday 2025: इस बार 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। यह ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका इंतजार सभी को साल भर रहता है। बता दें, गुड फ्राइडे यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने की याद में मनाया जाता है। इस दिन को ब्लैक डे भी कहते हैं। इस दिन सभी चर्चों में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही सभी लोग गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में उपवास व मौन व्रत रखते हुए प्रभु यीशु के बलिदान का स्मरण करते हैं। इस दौरान सभी मुख्य रूप से काले रंग के वस्त्र धारण करते हैं। Maa Laxmi ki Priya Rashi:इन तीन राशि के लोगों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी ऐसा भी कहा जाता है कि गुड फ्राइडे के दिन किसी भी गिरजा घर में घंटा नहीं बजाया जाता है। इस दौरान सभी लकड़ी के खटखटे बजाते हैं। ऐसे में आइए इस दिन के महत्व को जानते हैं.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 15:35 IST
Good Friday 2025: गुड फ्राइडे आज, जानें क्यों खास है यह दिन #Festivals #National #GoodFriday #GoodFriday2025 #GoodFriday2025History #GoodFridayHistory #GoodFridaySignificance #KyoManateHaiGoodFriday #SubahSamachar