गुड मॉर्निंग विश्व चैंपियन: जेमिमा और स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी के साथ खिंचाई तस्वीर, चेहरे पर दिखी जीत की खुशी

भारत की बेटियोंने पहला महिला विश्व कप जीत कर देशवासियों को गौरवान्वित किया है। इसके बाद से ही देशभर में जश्न का सिलसिला जारी है, खिताबी मुकाबले के बाद से बधाईंयों का तांता लगा हुआ है। लेकिन विश्व कप में भारत की शेरनियों के जीत का सफर आसान नहीं रहा, लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने हार का स्वाद चखने और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई, हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत का मैच बारिश के कारण धुल गया। लेकिन इसका असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बिल्कुल भी नहीं दिखा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल का भारत को जो प्रदर्शन रहा, वो सभी को दशकों तक याद रहेगा। यह भी पढ़ें - Team India: 1983 में मिली खिताबी जीत की तरह है भारतीय महिला टीम की सफलता, 52 वर्ष बाद समाप्त हुआ खिताबी सूखा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुड मॉर्निंग विश्व चैंपियन: जेमिमा और स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी के साथ खिंचाई तस्वीर, चेहरे पर दिखी जीत की खुशी #CricketNews #National #International #Wcwc2025 #IndiaVsSouthAfrica #IndwVsSa-w #CwcFinal2025 #JemimahRodrigues #SmritiMandhana #WomensWorldCupTrophy #SubahSamachar