वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर : कल से फिर शुरू होगी यात्रा, मौसम ने दिया साथ तो होंगे माता के दर्शन
खराब मौसम और ट्रैक केजरूरी मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से रोकी गई श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अब 14 सितंबर (रविवार) से दोबारा शुरू की जाएगी। हालांकि, यात्रा की बहाली मौसम अनुकूल रहने पर ही संभव होगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश और ट्रैक की सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था। मरम्मत कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और यदि मौसम सहयोग करता है, तो श्रद्धालु 14 सितंबर से फिर से माता के दर्शन कर सकेंगे। बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मौसम और ट्रैक की स्थिति की जानकारी जरूर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 12:27 IST
वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर : कल से फिर शुरू होगी यात्रा, मौसम ने दिया साथ तो होंगे माता के दर्शन #CityStates #Jammu #MataVaishnoDeviYatra #YatraRestored #YatraResumed #JammuKashmirYatra #VaishnoDeviShrineBoard #YatraPostponedDueToWeather #VaishnoDeviTrackRepair #ReligiousTravelNews #SubahSamachar