Varanasi News : पुलिस का गुडवर्क, 25 हजार ईनामी पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
गोवंश तस्करी में संलिप्त 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को वाराणसी-चंदौली बार्डर के कटरिया स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया।पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी। बताया जा रहा है कि गत दिनों अवैध तरीके से एक पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर गोवंश को पश्चिम बंगाल तस्करी किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गोवंश लदी गाड़ी को पकड़ लिया था। तस्कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दे रही थी। फरार अपराधी पर पुलिस अधिकारियों की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामप्रवेश कुमार(50)गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत ओडासन गांव निवासी हैं। उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव,ओमप्रकाश वर्मा, अमित कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:43 IST
Varanasi News : पुलिस का गुडवर्क, 25 हजार ईनामी पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar