Chandauli News: मुआवजा दिए बिना अतिक्रमण की जद में आए मकानों को तोड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर -चहनिया मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत के दौरान अतिक्रमण की जद में आए मकानों को तोड़ने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को भूपौली गांव में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि बिना मुआवजा दिए मकानों को तोड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने निर्माण में लगे ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया। पीडीडीयू नगर से चहनियां तक बीस किमी लंबे सड़क का चौडीकरण और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। लगभग पांच दशक बाद मार्ग की मरम्मत की जा रही है। इस बीच सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले सड़क के किनारे के मकानों तोड़ा जा रहा है। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भूपौली गांव के समीप सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सड़क किनारे बसे गांवों के लोगों का मुआवजा देकर अतिक्रमण हटवाने का प्रावधान है। बावजूद इसके ठेकेदार की ओर से मनमानी की जा रही है। सड़क किनारे बसे लोगों के घरों को बिना मुआवजा दिए तोड़कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। चेतावनी दी कि इसके खिलाफ हम लोगों धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में विजय कुमार निषाद, अशोक, राम प्रसाद, हजारी, सुभाष, शिवलाल, संजय, उर्मिला, विभा देवी, संतोषी देवी, धन्नो देवी, मंजू देवी, संजय, मंगरु यादव आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:10 IST
Chandauli News: मुआवजा दिए बिना अतिक्रमण की जद में आए मकानों को तोड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ChandauliUpdate #ChandauliAdministration #ChandauliPolice #UpNews #SubahSamachar