Panipat News: रिलायंस टावर से सामान, खेत से मोनो ब्लॉक मोटर व बैंक के पास से बाइक हुई चोरी
इसराना। शहर और आसपास के गांवों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जहां लोग परेशान है। वहीं चोरी की बढ़ रही वारदातें पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पहली घटना में सुशील वासी कारद गांव ने बताया कि वह टावर मरम्मत का काम करता है। बुधवार सुबह उसके पास बुआना लाखु गांव स्थित रिलायंस जियो टावर में गड़बड़ी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर जांच करने से पता चला कि टावर से करीब 50 हजार रुपये का सामान गायब है। उन्होंने मामले की सूचना रिलायंस कंपनी व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।दूसरी घटना में किसान राजेश वासी बुआना लाखु गांव ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार की एक रिश्तेदार के घर शादी में गया था। मंगलवार की सुबह जब वह अपने खेत में गया तो खेत से पांच हॉर्स पॉवर की मोनो ब्लॉक बिजली मोटर गायब मिली। उनके खेत से इससे पहले भी दो बार बिजली मोटर चोरी हो चुकी है। पुलिस ने किसान राजेश की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।तीसरी शिकायत में राजेश कुमार वासी सतकरतार कॉलोनी पानीपत ने बताया कि वह बिजली निगम में एक ठेकेदार के पास काम करता है। वह फिलहाल लक्ष्मी नगर कॉलोनी में रहता है। उन्होंने अपनी बाइक एक बैंक के पास खड़ी की थी। जब मंगलवार की सुबह देखा तक बाइक गायब मिली है। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 03:03 IST
Panipat News: रिलायंस टावर से सामान, खेत से मोनो ब्लॉक मोटर व बैंक के पास से बाइक हुई चोरी #GoodsStolenFromRelianceTower #MonoblockMotorFromFarmAndBikeFromNearBank #SubahSamachar
