Kullu News: मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
गदौरी में शुक्रवार सुबह की घटना, ग्रामीणों ने दमकल विभाग के साथ मिलकर पाया आग पर काबू मकान के साथ लगती करोड़ों की संपत्ति को सुरक्षित बचाया संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर गदौरी गांव में शुक्रवार सुबह एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग की घटना में तीन मंजिला मकान का एक कमरा और एक दुकान जलकर राख हो गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम लगभग 20 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग से कमरे के अंदर रखा लकड़ी का सामान, कपड़े, सिलाई मशीन और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित मकान मालकिन मोहिनी बौद्ध ने बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। कहा कि बिजली के पोल से पिछले कई दिनों से स्पार्किंग हो रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार की और बिजली बोर्ड ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। कहा कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर अजय शर्मा ने बताया कि विभाग को 10:55 बजे सूचना मिली और टीम 10:56 पर रवाना हो गई थी। 11:16 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया गया। कहा कि तीन मंजिला मकान के साथ करोड़ों की संपति का बचा लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुल्लूकेगदौरीमेंमकानमेंलगीआगमेंजलकरराखहुआकमरा।-संवाद कुल्लूकेगदौरीमेंमकानमेंलगीआगमेंजलकरराखहुआकमरा।-संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:57 IST
Kullu News: मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख #GoodsWorthLakhsBurntToAshesDueToFireInTheHouse #SubahSamachar
