कोरबा: कोरियर कंपनी से लाखों का माल पार, सुतर्रा में सूने घर से गहने हुए चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद

कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं न केवल पुलिस गश्त की पोल खोल रही हैं, बल्कि आम जनता में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा घटनाएं इस बात की पुष्टि करती हैं कि असामाजिक तत्व अब पुलिस की नाक के नीचे भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कोरियर ऑफिस में तिजोरी से एक लाख से अधिक की चोरी जेंजरा के पास स्थित डेल्हीवेरी कोरियर कंपनी के कार्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर कार्यालय में घुसे और तिजोरी तोड़कर ₹1,17,000 नगद चुरा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सुतर्रा गांव में वनकर्मी के घर धावा, लाखों के जेवरात चोरी एक अन्य बड़ी वारदात सुतर्रा गांव में सामने आई है, जहां चोरों ने एक वनकर्मी के सूने मकान को निशाना बनाया। वनकर्मी अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव में गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस गश्त पर उठे सवाल, चोरों के हौंसले बुलंद लगातार हो रही इन घटनाओं ने कटघोरा पुलिस की सक्रियता और गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर बेखौफ होकर सूने घरों और संस्थानों को निशाना बना रहे हैं। तुमान क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले इसी तरह की वारदात सामने आई थी, जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी केवल मुख्य सड़कों तक सीमित है। ग्रामीण और सुनसान इलाकों में देर रात असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, जिससे चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। जनता में दहशत, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग इन वारदातों से आमजनता का भरोसा पुलिस से उठता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गश्त को और मजबूत किया जाए, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए और चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि क्षेत्र में पुलिस निगरानी कमजोर हो चुकी है। यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो जनता का सुरक्षा तंत्र से भरोसा उठ जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोरबा: कोरियर कंपनी से लाखों का माल पार, सुतर्रा में सूने घर से गहने हुए चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar