Shahjahanpur News: मोबाइल की दुकान में आग से हजारों का सामान जला

तिलहर। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी गोपाल दुबे की मोबाइल की दुकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बारह पत्थर रोड स्थित साईं मंदिर के पास गोपाल दुबे की मोबाइल की दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर अपने गांव चले गए। मंगलवार सुबह राहगीरों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देखा तो तत्काल उन्हें सूचना दी। गोपाल मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर देखा तो अंदर आग लगी थी। आस-पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा मोबाइल, चार्जर समेत हजारों रुपये का सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। संवाद--फोटो 11मक्का से भरे ट्रक में आग लगने से अफरा तफरीशाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ पर खाटू श्याम मंदिर के सामने मक्का से भरे ट्रक में आग लग गई। लपटें निकलती देखकर अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बरेली मोड़ से जलालाबाद की ओर जा रहे ट्रक में सुबह छह बजे अचानक से आग की लपटें निकलने लगी। चालक जीशान अहमद तुरंत ही ट्रक को रोककर केबिन से बाहर आ गया। इस दौरान ट्रक का अगला हिस्सा जल गया। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी डॉ.बीएन पटेल फायर सर्विस की दो गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। चालक के अनुसार, वह बिहार से मक्का को लादकर जलालाबाद जा रहा था। संवाद बरेलीमोड़परमक्कासेभरेट्रकमेंलगेआगकोबुझातेदमकलकर्मी।स्रोत:दमकलयूनिट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: मोबाइल की दुकान में आग से हजारों का सामान जला #GoodsWorthThousandsDestroyedInAFireAtAMobileShop #SubahSamachar