गूगल मैप ने फिर दिया गच्चा: 'हेलमेट में लगी लाइट से लगा एलियन आ गए', असल में फ्रांसीसी नागरिक भटक गए थे रास्ता
बरेली में एक बार फिर से गूगल मैप ने एक बार फिर गच्चा दे दिया। इस बार साइकिल से दिल्ली से काठमांडू जा रहे दो फ्रांसीसी नागरिक इस धोखे का शिकार हुए। वे रास्ता भटककर बहेड़ी क्षेत्र के चुरैली डैम के पास आ गए। रात ज्यादा हो गई थी तो वे वहीं अपना टेंट लगाने लगे। अंधेरे में उनके हेलमेट में लगी लाइट चमकी तो ग्रामीणों में एलियन होने का शोर मच गया। सूचना पर चुरैली डैम चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचे। वे उनकी भाषा समझ नहीं सके तो अधिकारियों से बात कराई। सीओ बहेड़ी ने उन्हें सही रास्ते पर पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकाइस ग्रेबियल सात जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली आए थे। अगले दिन वे दिल्ली से साइकिल लेकर काठमांडू के लिए रवाना हुए। दोनों गूगल मैप के सहारे आगे बढ़ रहे थे। उन्हें टनकपुर के रास्ते काठमांडू जाना था, लेकिन रास्ता भटककर चुरैली डैम की ओर पहुंच गए। वहां बृहस्पतिवार रात साढ़े दस बजे घने कोहरे में परेशान फ्रांसीसी नागरिकों ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी तो वे उन्हें पुलिस चौकी ले आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 09:35 IST
गूगल मैप ने फिर दिया गच्चा: 'हेलमेट में लगी लाइट से लगा एलियन आ गए', असल में फ्रांसीसी नागरिक भटक गए थे रास्ता #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #GoogleMap #BareillyPolice #SubahSamachar