Google vs CCI: 1337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर गूगल को फिर झटका, NCLAT के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं
गूगल को सीसीआई की ओर से लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के 1,337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे पहले गूगल ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) का दरवाजा खटखटाया था। एनसीएलएटी से भी कंपनी को कोई राहत नहीं मिली थी। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एनसीएलएटी के उस आदेश के खिलाफ अमेरिकी तकनीकी दिग्गज गूगल की याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 15:43 IST
Google vs CCI: 1337 करोड़ रुपये के जुर्माने पर गूगल को फिर झटका, NCLAT के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं #TechDiary #National #Google #SubahSamachar