Google: अब गूगल अकाउंट नहीं होगा कभी लॉक! नया रिकवरी कॉन्टैक्ट फीचर पासवर्ड भूलने पर करेगा मदद
गूगल ने एंड्रॉयड और जीमेल अकाउंट यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसका नाम रिकवरी कॉन्टैक्ट है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो अक्सर पासवर्ड भूल जाते हैं या जिनका फोन खो जाता है। इसके जरिए यूजर अपने भरोसेमंद दोस्त या किसी करीबी को अकाउंट रिकवरी के लिए कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:09 IST
Google: अब गूगल अकाउंट नहीं होगा कभी लॉक! नया रिकवरी कॉन्टैक्ट फीचर पासवर्ड भूलने पर करेगा मदद #TechDiary #National #Google #Gmail #Password #SubahSamachar