Shahjahanpur: 'पांच लाख रुपये नहीं दिए तो बच्चों का अपहरण कर...', बाइक सवारों ने महिला डॉक्टर से मांगी रंगदारी

शाहजहांपुर के मोहल्ला इंदेपुर में डी-6 राधेकुंज कॉलोनी निवासी कुमार नीतिश की पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। उनका आरोप है कि बाइक से आए दो युवकों ने उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। फायर भी किया। डॉक्टर ने बताया कि शनिवार की शाम साढ़े सात बजे उनके मकान के बाहर बाइक से दो युवक आए। युवकों ने उनकी कार पर पत्थर मारते हुए शीशे तोड़ दिए। शोर सुनकर बाहर आईं डॉ. दीपिका ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने उनसे पांच लाख रुपये मांगे। धमकी दी कि रुपये नहीं मिलने पर बच्चों का अपहरण कर हत्या कर देंगे। यह भी पढ़ें-UP:सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए डसने से युवक की मौत; वीडियो देख रह जाएंगे दंग विरोध करने पर तमंचा निकालकर फायर कर दिया। डॉक्टर ने भागकर जान बचाई। पीड़िता ने चौक कोतवाली थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका परिवार काफी दहशत में है। पत्थर फेंकते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चौक कोतवाली प्रभारी राजीव तोमर ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर मिली है। जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur: 'पांच लाख रुपये नहीं दिए तो बच्चों का अपहरण कर...', बाइक सवारों ने महिला डॉक्टर से मांगी रंगदारी #CityStates #Shahjahanpur #Extortion #LadyDoctor #Police #SubahSamachar