Bihar: प्यार, धोखा और पुलिस की बेरुखी, न्याय कोर्ट की छत पर चढ़ी युवती, गोपालगंज कोर्ट में हुआ हाई ड्रामा
कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक कोर्ट भवन की छत पर चढ़ गई। उसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में तैनात अधिवक्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों और अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवती को सुरक्षित नीचे उतारा और बाद में उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मामला विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटहनिया गांव की रहने वाली रंभा कुमारी से जुड़ा है, जिसने अपने गांव के ही एक युवक के खिलाफ विशंभरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपित युवक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। बताया गया कि युवती कई दिनों से थाना और वरीय अधिकारियों के चक्कर काट रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से वह परेशान और थक चुकी थी। इसी नाराजगी में वह शुक्रवार दोपहर कोर्ट परिसर की छत पर चढ़ गई और छत व बाउंड्री पर जाकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। पढ़ें:रोहतास में पीएचईडी विभाग पर 12 करोड़ का बिजली बिल बकाया, डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हुआ भुगतान युवती की इस हरकत को देखकर कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने तत्काल नगर थाना को सूचना दी। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर छत से नीचे उतारा और पूछताछ के बाद नगर थाना को सौंप दिया। युवती की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। युवती के इस कारनामे के बाद कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी के आवेदन पर नगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष जफरूद्दिन अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना की पृष्ठभूमि में सामने आया है कि तिवारी मटिहनिया की रंभा कुमारी का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। वह युवक के साथ घर से चली गई थी और करीब 40 दिनों तक उसके साथ रही। इसके बाद युवक उसे घर तो ले आया, लेकिन मारपीट कर घर से निकाल दिया। न्याय नहीं मिलने की पीड़ा और लगातार पुलिस चक्कर के बाद निराश होकर युवती ने यह कदम उठाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:49 IST
Bihar: प्यार, धोखा और पुलिस की बेरुखी, न्याय कोर्ट की छत पर चढ़ी युवती, गोपालगंज कोर्ट में हुआ हाई ड्रामा #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
