Gopalganj News: मानदेय नहीं मिलने से नाराज नल जल अनुरक्षकों का प्रदर्शन, उंचकागांव प्रखंड पहुंचे थे अनुरक्षक
मानदेय नहीं मिलने से नाराज गोपालगंज जिले के उंचकागांव प्रखंड के बलेसरा, हरपुर, त्रिलोकपुर औरजमसड़ सहित आधा दर्जन पंचायतों के नल जल अनुरक्षकों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रशासन के विरुद्ध रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान नल जल अनुरक्षकों ने उंचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय के बाहर पहुंचकर मनमानी पर नाराजगी जताई। नल जलअनुरक्षकों ने आरोप लगाया कि विभाग औरठेकेदार की मिलीभगत से पंचायत में नल जल का गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया है। इसके कारण करोड़ों खर्च के बावजूद लोगों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से अनुरक्षकों को ग्रामीणों के आक्रोश को सहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताया कि पिछले दो सालसे उन लोगों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में अनुरक्षकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। प्रदर्शन के बाद अनुरक्षकों का एक शिष्ट मंडल बीपीआरओ आदित्य अंशु से मिलने उनके कक्ष में गया। लेकिन उनके अनुपस्थित रहने से भेंट नहीं हो सकी। हालांकि, उनके कार्यालय कर्मियों ने आश्वासन दिया कि मानदेय भुगतान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अनुरक्षक रामलखन प्रसाद, संतोष कुमार,अमरनाथ सिंह, मुस्तकिम अंसारी, सत्यप्रकाश मिश्र, जीतनराम, असलम देवान, जलालुद्दीन, चंदन कुमार सिंह, अहमद अली, उपेन्द्र सिंह, धर्म चौधरी, सुनील कुमार पंडित, प्रकाश कुमार राम, जंग बहादुर सिंह, मदन कुमार, पिन्टु सिंह, जयप्रकाश सिंह, शहाबुद्दीन खान, गुडु पंडित और कंचन चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:57 IST
Gopalganj News: मानदेय नहीं मिलने से नाराज नल जल अनुरक्षकों का प्रदर्शन, उंचकागांव प्रखंड पहुंचे थे अनुरक्षक #CityStates #Saran #Bihar #GopalganjNews #Honorarium #EscortHonorarium #SubahSamachar