Bihar News: चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में पसरा मातम; दो अन्य गोरखपुर में भर्ती
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के खड़ही गांव में रविवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में घायल बृजेश यादव (25), पिता बलिष्टर यादव की इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर अस्पताल में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। इधर, घटना में घायल हुए विकास यादव (ग्राम नवलपुर) और अनुप यादव (ग्राम हुसैनपुर) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया था, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें-Bihar:सीबीआई ने Nhai के जीएम को 15 लाख रुपये घूस लेते दबोचा, पटना में महाप्रबंधक के पास मिले 1.18 करोड़ रुपये आपसी विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह जानकारी के अनुसार, खड़ही गांव में रविवार शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते चाकूबाजी में तब्दील हो गई। अचानक हुए इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बृजेश यादव की जान नहीं बचाई जा सकी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बृजेश यादव की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा गांव इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है। युवक की असामयिक मृत्यु से न सिर्फ परिजन, बल्कि ग्रामीण भी शोक में डूबे हुए हैं। यह भी पढ़ें-Bihar:अस्पताल में पड़े रहे भाई-चाचा के शव, दुल्हन को भनक तक नहीं लगी और हो गई शादी; तीन लोगों की मौत से मातम प्राथमिकी नहीं हुई दर्ज घटना की सूचना मिलते ही कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल से सुराग जुटाने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:44 IST
Bihar News: चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में पसरा मातम; दो अन्य गोरखपुर में भर्ती #CityStates #Crime #Saran #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #GopalganjHindiNews #DeathInStabbing #DeathOfYouthInjuredInStabbing #SubahSamachar