Bihar News: अमरूद के पेड़ से गिरकर पांचवीं कक्षा के छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम

गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां अमरूद के पेड़ से गिरने के कारण एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजहरुद्दीन अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र और पंचम वर्ग के छात्र शहादत हुसैन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम खेलते समय शहादत अमरूद के पेड़ से नीचे गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे फुलवरिया स्थित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार को शहादत ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का शव देखते ही मां नूरजहां बेगम दहाड़ मारकर रोने लगीं, वहीं पिता अजहरुद्दीन सदमे में बेहोश पड़े रहे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित परिजनों के अनुसार, शहादत पकड़ी बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में पंचम वर्ग का छात्र था। घटना की सूचना मिलने पर विद्यालय परिसर में प्राचार्य अताउल्लाह के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। इसमें शिक्षकों और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 04:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: अमरूद के पेड़ से गिरकर पांचवीं कक्षा के छात्र की मौत, गांव में पसरा मातम #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar