Solan News: ईशरी गोशाला में धूमधाम से मनी गोपाष्टमी, सुंदर कांड का पाठ का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी नालागढ़। धर्म और आस्था के पर्व गोपाष्टमी के उपलक्ष्य पर शहर की ऐतिहासिक ईशरी गोशाला में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे पहले सुंदर कांड का पाठ किया गया, जिसके पश्चात विधि-विधान से हवन का आयोजन हुआ। गोशाला के प्रबंधक यूके सदस्यों के अतिरिक्त नगर के अन्य लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में शिरकत की और गोमाता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कीर्तन जत्थे ने गोमाता से संबंधित मधुर भजन और पौराणिक कथाएं भी सुनाईं, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मास्टर सुरेंद्र शर्मा, केके शर्मा, राजेंद्र मोहन ढंडोरा, मदन मोहन बंसल, भीमा, नरेश कुमार शर्मा, रविंद्र पाल सिंह राणा, राजेश कुमार रामा, देवी शरण खुल्लर, राजेंद्र कुमार शर्मा, लाला रूप नारायण भरतिया और प्रबंध समिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:53 IST
Solan News: ईशरी गोशाला में धूमधाम से मनी गोपाष्टमी, सुंदर कांड का पाठ का आयोजन #GopashtamiCelebratedWithGreatPompAtIshariGoshala #SunderKandRecitationOrganized #SubahSamachar
