गोरखपुर डबल मर्डर: पांच दिन बाद रहस्यमय ढंग से यहां मिला पूनम का फोन, कौन है घटना वाली रात नहाने वाला किशोर?
गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के शिवपुर चकदहा गांव में मां-बेटी की हत्या के पांच दिन बाद शुक्रवार को मृत पूनम निषाद का मोबाइल रहस्यमय ढंग से घर से सौ मीटर दूरी पर खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। चौरीचौरा पुलिस जांच कर रही है कि खेत में मोबाइल किसने फेंका। मोबाइल को साइबर थाने में भेज दिया है। साइबर विशेषज्ञ की जांच के बाद मोबाइल फॉरेंसिक लैब में भिजवाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, 29 मार्च की देर रात करीब 1:30 बजे पूनम (45) और उनकी बेटी अनुष्का (13) की गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:22 IST
गोरखपुर डबल मर्डर: पांच दिन बाद रहस्यमय ढंग से यहां मिला पूनम का फोन, कौन है घटना वाली रात नहाने वाला किशोर? #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurDoubleMurder #GorakhpurMurder #SubahSamachar