गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन: एक दावेदार ने वापस लिया पर्चा, 24 के बीच होगी टक्कर
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। पांच से लेकर 12 जनवरी तक चले पर्चा दाखिला में कुल 27 दावेदारों ने नामांकन किया। 13 को हुई पर्चों की जांच में दो के नामांकन पत्र निरस्त हो गए तो सोमवार को नाम वापसी के दिन निर्दल प्रत्याशी डॉ. विपिन बिहारी शुक्ल ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इस तरह अब मैदान में 24 प्रत्याशी बचे। इन्हीं के बीच टक्कर होगी। 30 जनवरी को 17 जिलों के 321 बूथों पर मतदान होगा। दो लाख 48 हजार मतदाता हैं। इनमें सर्वाधिक गोरखपुर जिले में हैं। मतगणना दो फरवरी को होगी। मतदान के बाद बैलेट बाक्स गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाणिज्य भवन में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। वोटों की गिनती भी वहीं पर होगी। उधर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है। प्रत्याशी, मतदाताओं के पास पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इनके पर्चे जांच में सही मिले दावेदार पार्टी देवेंद्र प्रताप सिंह भाजपा करुणा कांत सपा अविनाश प्रताप निर्दल सरजू प्रसाद धर दुबे निर्दल अखंड प्रताप सिंह निर्दल शशिकला निर्दल रजनीश पटेल निर्दल दिलीप गौतम निर्दल शिव मोहन सिंह निर्दल अवंतिका मिश्रा निर्दल सत्यमणि शुक्ला निर्दल किरन देवी निर्दल गोविंद उपाध्याय निर्दल श्रवण कुमार गुप्ता निर्दल रणजीत निर्दल राहुल वर्मा जसपा डा. अवधेश कुमार यादव निर्दल रामभजन निर्दल विनीत श्रीवास्तव निर्दल विमला कुमारी यादव निर्दल बाबूराम पांडेय निर्दल गुलशन कुमार निर्दल संतोष कुमार त्रिपाठी निर्दल गणेश प्रसाद दुबे निर्दल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:54 IST
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन: एक दावेदार ने वापस लिया पर्चा, 24 के बीच होगी टक्कर #CityStates #Gorakhpur #GraduateElection #गोरखपुर-फैजाबादखंडस्नातकनिर्वाचन #ClaimantWithdrew #WithdrewForm #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar