UP: 'बेटी पर जान छिड़कती थी वो... हर शौक करती थी पूरा'; पड़ोसी महिलाओं ने बताया कैसा था ममता चौहान का मिजाज?

पंजाब की एक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली ममता अपने खुले विचारों, हंसमुख स्वभाव और आधुनिक सोच के लिए जानी जाती थी। वहीं, उसके पति विश्वकर्मा चौहान की पढ़ाई सिर्फ 10वीं तक हुई थी और उसका स्वभाव संकीर्ण माना जाता था। पड़ोसियों का कहना है कि वह बेटी पर जान छिड़कती थी और उसके हर शौक पूरा करती थी। वैचारिक मतभेद धीरे-धीरे इतने गहरे हो गए कि अंत में विश्वकर्मा ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'बेटी पर जान छिड़कती थी वो... हर शौक करती थी पूरा'; पड़ोसी महिलाओं ने बताया कैसा था ममता चौहान का मिजाज? #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #HusbandKillsWife #SubahSamachar