UP: 'पापा कई लड़कियों से करते थे बात... मम्मी पर चिल्लाते थे', बेटी ने बताया कैसे मां और बाप के बीच बढ़ी दूरी?
गोरखपुर में ममता चौहान हत्याकांड में बेटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बेटी ने बताया कि पापा-मम्मी घर में जब भी होते थे, कभी एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। अक्सर पापा आधी रात में घर आते थे और मम्मी पर चिल्लाते थे। तेज आवाज सुनकर मैं सहम जाती थी। मम्मी को वह धमकाते रहते थे। बोलते थे- तुम मेरी जिंदगी से कब जाओगी। आखिर में उन्होंने मम्मी को मार ही डाला। ममता चौहान की बेटी मुक्ति ने पुलिस को बताया कि पापा कई लड़कियों से बात करते थे। पापा-मम्मी घर में कभी एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। जिंदगी की ज्यादातर बातें सोशल मीडिया पर ही शेयर करते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:00 IST
UP: 'पापा कई लड़कियों से करते थे बात... मम्मी पर चिल्लाते थे', बेटी ने बताया कैसे मां और बाप के बीच बढ़ी दूरी? #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #HusbandKillsWife #SubahSamachar