स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024: गोरखपुर में 40 फीसदी प्रदूषण घटा, देश में चौथे स्थान पर रहा- सुधरी रैंकिंग
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2024 में गोरक्षनगरी को देश भर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। तीन से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में गोरखपुर ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ग में पहले पायदन पर फिरोजाबाद, दूसरे पर अमरावती और तीसरे पर झांसी है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के बेहतर परिणाम अब आने लगे हैं। शहर की वायु गुणवत्ता में तेजी से सुधार होता दिख रहा है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। फिरोजाबाद नगर निगम को 197 अंक, अमरावती को 195 और झांसी को 193.5 अंक मिले हैं। जबकि गोरखपुर नगर निगम को सर्वेक्षण में 191.5 अंक प्राप्त हुए हैं। दो अंक से नगर निगम तीसरे स्थान से पिछड़ गया। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। सड़कों की एंड टू एंड पेविंग की जा रही है। डिवाइडर पर ग्रीन बेल्ट का निर्माण, कचरा निस्तारण के लिए की गई पहल आदि इन्हीं सब की देन है कि सर्वेक्षण में गोरखपुर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। 2025 में इसमें और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:12 IST
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024: गोरखपुर में 40 फीसदी प्रदूषण घटा, देश में चौथे स्थान पर रहा- सुधरी रैंकिंग #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #SwachhVayuSurvekshan2024RankingList #SwachhVayuSurvekshanGorakhpur #GorakhpurMunicipalCorporation #MunicipalCorporation #HindiNews #SubahSamachar