UP: 'दुनिया के लिए मैं हत्यारा... लेकिन अब मिल रहा सुकून', 'कातिल पति' ने जेल में सुबह की कसरत, फिर कही ये बात
गोरखपुर में पत्नी ममता की हत्या में जेल गए विश्वकर्मा चौहान ने शनिवार सुबह कसरत (पुशअप) की। बैरक नंबर 16 में बंद विश्वकर्मा बंदियों से जल्द ही खुल मिल गया। जेल में उसकी दिनचर्या और व्यवहार को लेकर जेल प्रशासन ने बातें साझा कीं। जेलर अरुण कुमार ने बताया कि बातचीत में उसने कहा कि दुनिया भले ही हत्या कहे लेकिन अब सुकून मिल रहा है। पत्नी ममता की वजह से लंबे समय से तनाव में था। उसका चेहरा हर वक्त आंखों के सामने घूमता था। नींद भी नहीं आती थी। अब जेल में मन शांत लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:25 IST
UP: 'दुनिया के लिए मैं हत्यारा... लेकिन अब मिल रहा सुकून', 'कातिल पति' ने जेल में सुबह की कसरत, फिर कही ये बात #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #HusbandKillsWife #SubahSamachar