UP: 'एक पल लगा कि पापा मुझे ही न मार दें, मैं सहम गई...', बाप के अफेयर पर चश्मदीद बेटी का चौंकाने वाला खुलासा
पापा के खुद कई कई लड़कियों से अफेयर थे लेकिन वह मम्मी पर शक करते थे। इस बात को लेकर उनके बीच लड़ाई भी होती रहती थी। मम्मी बहुत अच्छी थीं। मेरी खुशी के लिए वह दिन-रात मेहनत करती थीं। हर ख्वाहिश पूरी करती थीं। कभी नहीं सोचा था कि पापा मेरी खुशियां छीन लेंगे। शनिवार को खजनी क्षेत्र के पुरैनी कटया गांव स्थित ममता के मायके में मुखाग्नि देने के बाद बेटी मुक्ति मामा संदीप से लिपटकर रो पड़ी। मामा ने किसी तरह से उसे संभाला। शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के पास बुधवार शाम विवाद के बाद आरोपी पति विश्वकर्मा चौहान ने पिस्टल से गोली मारकर ममता की हत्या कर दी थी। इस मामले में बेटी मुक्ति चश्मदीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:38 IST
UP: 'एक पल लगा कि पापा मुझे ही न मार दें, मैं सहम गई...', बाप के अफेयर पर चश्मदीद बेटी का चौंकाने वाला खुलासा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurMurder #HusbandKillsWife #SubahSamachar