एनईआर रेलवे: आज चलेंगी 26 महाकुंभ स्पेशल, गोरखपुर से तीन ट्रेनें- जानिए ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रविवार को 26 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। इसमें गोरखपुर से तीन ट्रेनें चलेंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी शाम 7:30 बजे, 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी रात 9:30 और 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी रात 11:45 बजे चलाई जाएगी। झूसी से 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी सुबह 7:45 बजे, 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी सुबह 11:15 बजे, 05296 झूसी-दरभंगा मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12:10 बजे, 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12:45 बजे, 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी दोपहर 3:15 बजे चलाई जाएंगी। प्रयागराज रामबाग से 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी सुबह सात बजे, 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी शाम 4:30 बजे, 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी शाम 7:15 बजे चलेगी। बनारस से 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी सुबह आठ बजे, 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12:30 बजे, 09538 बनारस-राजकोट मेला विशेष गाड़ी शाम 7:30 बजे, 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी रात 8:30 बजे चलाई जाएगी। आजमगढ़ से 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा मेला विशेष गाड़ी शाम 7:45 बजे चलाई जाएगी। छपरा से 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी सुबह 10:05 बजे, 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी शाम 6:30 बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 01:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनईआर रेलवे: आज चलेंगी 26 महाकुंभ स्पेशल, गोरखपुर से तीन ट्रेनें- जानिए ट्रेनों का पूरा शेड्यूल #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #NerRailway #GorakhpurToPrayagraj #GorakhpurMahakumbh #3SpecialTrainFromGorakhpurToMahakumbh #SubahSamachar