Gorakhpur News: नगर निगम ही नहीं मान रहा NGT का आदेश, कटनिया बांध पर ही गिर रहा 400 टन कचरा

ग्रामीणों के विरोध की वजह से अयोध्याचक में नगर निगम के फ्रेस वेस्ट बायो कल्चर ट्रामल प्लांट साइट पर पिछले चार दिन से कचरा नहीं गिर रहा। वैकल्पिक तौर पर निगम कटनिया बांध पर कचरा गिरा रहा है। लेकिन, यह एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन है। 26 जुलाई को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ ने राप्ती नदी के तटबंध पर कई टन कचरा फेंके जाने के प्रकरण में आदेश दिया था कि यूपी में सड़क, नदियों, जलमार्गो, झीलों, नालों पंचायत या राजस्व भूमि, लोक निर्माण विभाग या अन्य प्राधिकरणों के भूमि पर कूड़ा फेंकने या ठोस अपशिष्ट डालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर पहली बार 25 हजार और दूसरी बार 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 06:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: नगर निगम ही नहीं मान रहा NGT का आदेश, कटनिया बांध पर ही गिर रहा 400 टन कचरा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurMunicipalCorporation #MunicipalCorporation #GorakhpurHindiNews #Garbage #MunicipalCorporationGarbage #SubahSamachar