UP: नशे में अशोक ने 4 साल पहले किया था हमला, पत्नी ने छोड़ दिया था साथ- खुद की लाश मिली पानी के टंकी में
देवरिया मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी में मिले अशोक के शव के बाद उनकी पत्नी तनु उर्फ अनिता शुक्रवार को शहर पहुंचीं। देर रात पति के शव को राजघाट पर मुखाग्नि दीं। दुर्गाबाड़ी रोड हुमायुंपुर दक्षिणी निवासी तिलक मैरिज हाउस के संचालक तनु के भाई प्रफुल्ल नगरकर ने बताया कि चार साल पहले नशे की हालत में अशोक ने तनु पर जानलेवा हमला किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:54 IST
UP: नशे में अशोक ने 4 साल पहले किया था हमला, पत्नी ने छोड़ दिया था साथ- खुद की लाश मिली पानी के टंकी में #CityStates #Gorakhpur #Deoria #UttarPradesh #UpPolice #DeoriaPolice #DeoriaMedicalCollege #SubahSamachar