Gorakhpur News: स्केटिंग में रितिका कुमारी और आशुतोष बने चैंपियन- MMMUT में आयोजित है 'आयास-2025'

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो दिवसीय 61वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयास-2025'' का शुक्रवार को आगाज हो गया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। स्केटिंग छात्र वर्ग में आशुतोष पांडेय, बिपिन कुमार सिंह और विपुल गुप्ता तो छात्राओं में रितिका कुमारी, खुशी और श्रेया सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में अंकित कुमार, सचिन कुमार और आकाश वर्मा, छात्रा वर्ग में गीतांजलि सिंह, संजना सिंह और कृति कुशवाहा, 400 मीटर दौड़ में अंकित कुमार, हर्ष विशेन और आकाश वर्मा, चक्का फेंक छात्र में आलोक दुबे, प्रिंस तिवारी और प्रियांशु साहनी, छात्राओं में बरखा वाजपेई, कुमारी गरिमा और सेजल गुप्ता, गोला फेंक छात्र में प्रियांशु साहनी, युवराज सिंह और बिपिन यादव, छात्राओं में सेजल गुप्ता, बरखा वाजपेई और सृष्टि, भाला फेंक छात्र में आलोक दुबे, अखंड प्रताप सिंह और आदित्य यादव, छात्राओं में गीतांजलि सिंह, गरिमा और प्रेरणा सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर वॉक महिला शिक्षकों में डॉ. अनुकृति राज, डॉ. पूजा लोहिया, डॉ. रीना बंका, 400 मीटर वॉक पुरुष शिक्षकों में प्रो. बीके पांडेय, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. एसएन सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसके पूर्व उद्घाटन के दौरान एसपी सिटी ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से बहुत से व्यक्तिगत गुणों जैसे कि नेतृत्व क्षमता, टीम बिल्डिंग का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में शामिल होने से एक और बहुत जरूरी बात जो हम सीखते हैं वो ये है कि हम जो सोच सकते हैं, वह कर भी सकते हैं। असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि खेलने से मन और शरीर दोनों अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि परिसर में खेलों के लिए अच्छी सुविधाओं का विकास और खेल प्रतिभाओं को समुचित अवसर प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। छात्राओं के लिए सुसज्जित जिम, सभी के लिए योग हॉल और स्विमिंग पूल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। स्वागत प्रो. बीके पांडेय, डॉ. राजन मिश्र ने आयास 2025 का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी पांडेय और दिव्यांश मिश्र ने किया। आभार ज्ञापन डॉ. अभिजित मिश्र ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 01:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: स्केटिंग में रितिका कुमारी और आशुतोष बने चैंपियन- MMMUT में आयोजित है 'आयास-2025' #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #GorakhpurMmmut #MmmutNews #GorakhpurHindi #SubahSamachar