Gorakhpur: कार्बाइन से फायरिंग के आरोप में सपा नेता के पुत्र को जेल, लापरवाही करने पर बीपीओ निलंबित
गोरखपुर में सपा के पूर्व प्रदेश सचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र व मतौनी के ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह को शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। हालांकि, पूछताछ के लिए पुलिस की ओर से रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने जेल भेजने के साथ शनिवार को तारीख दी है। आरोपी प्रधान विजय प्रताप पर पुलिस ने 7/27 आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ा दी है। पूछताछ में सामने आए अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। उधर, वीडियो या फिर असलहे की जानकारी न आने पर लापरवाही पाते हुए एडीजी अखिल कुमार के आदेश पर बीपीओ नितेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस लाइंस में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि वायरल वीडियो 16 नवंबर 2018 का है। गांव के एक शख्स के घर मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहीं पर कार्बाइन से विजय प्रताप सिंह ने फायरिंग की थी।वीडियो की जानकारी बुधवार को पुलिस की हुई। वीडियो में विजय प्रताप कार्बाइन से फायरिंग करते दिख रहा था। इसके बाद विजय प्रताप सिंह को खोराबार इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर व एसओजी प्रभारी मनीष यादव की टीम ने खोराबार के रामनगर कड़जहां के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्बाइन को बरामद कर लिया। इसी आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं को बढ़ा दिया है। एसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने कार्बाइन की तरह दिखने वाले असलहे को 2015 में 70 हजार रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही पांच हजार रुपये देकर 10 कारतूस भी खरीदे गए थे, जिसका इस्तेमाल हो चुका है। किससे खरीदा, इस सवाल के जवाब में उसने कई लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगा दी गई हैं। असलहे का बिहार से कनेक्शन भी तलाश रही पुलिस आरोपी विजय प्रताप सिंह की ससुराल बिहार के सिवान में है। उसने कुछ दिन पहले बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे के साथ अपनी फोटो भी वायरल की थी। इसी वजह से पुलिस बिहार कनेक्शन को भी तलाश रही है। आशंका है कि असलहा कंट्री मेड है और बिहार से ही लाया गया था, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं है। एसपी सिटी का कहना है कि जिन लोगों का नाम सामने आया है, उनके पकड़े जाने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। पहली बार लगा 7/27 आर्म्स एक्ट पुलिस ने विजय प्रताप सिंह पर धारा 336 (असलहा प्रदर्शन) के अलावा कार्बाइन की बरामदगी के बाद 7/27 आर्म्स एक्ट की धारा को भी लगाया है। गोरखपुर में आर्म्स एक्ट में संभवत: पहली बार यह धारा लगाई गई है। यह धारा प्रतिबंधित अवैध असलहा रखने पर लगाई जाती है। इस धारा में आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त के मामले में यह धारा लगाई गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 22:48 IST
Gorakhpur: कार्बाइन से फायरिंग के आरोप में सपा नेता के पुत्र को जेल, लापरवाही करने पर बीपीओ निलंबित #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurNewsToday #SpLeaderSon #SubahSamachar