UP: सरकारी एंबुलेंस में फर्जी नंबर प्लेट, फिटनेस फेल; इंश्योरेंस भी नहीं; फिर भी मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल

वाराणसी में शहर में सरकारी एंबुलेंस भी फर्जी नंबर प्लेट के सहारे चल रही हैं। फिटनेस फेल है। प्रदूषण सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस समाप्त हो चुका है, फिर भी एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। परिवहन विभाग की जांच में तीन एंबुलेंस मानक पर फेल पाई गई हैं। इससे हादसे का डर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 108 नंबर की 28 एंबुलेंस हैं। 102 नंबर की 38 एंबुलेंस चल रही हैं। चार सरकारी अस्पतालों के पास अपनी एंबुलेंस भी है। लंका, ककरमत्ता, खजुरी, कबीरनगर से 300 से ज्यादा प्राइवेट एंबुलेंस चल रही हैं। ज्यादातर एंबुलेंस की सीटें फटी हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर बहुत पुराना है। बीएचयू अस्पताल के पास से चलने वाली एंबुलेंस में मेडिकल स्टाफ नहीं रहता है। एंबुलेंस चालक ही मरीजों को अस्पताल ले जाता है, फिर घर तक छोड़ता है। केस - 1 जिला महिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस (यूपी 32 जेड 6870) की जानकारी आरटीओ में उपलब्ध ही नहीं है। कबीरचौरा तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही श्याम सुंदर ने इस नंबर को अपने सॉफ्टवेयर के जरिये चेक किया तो पता चला कि प्लेट पर दर्ज नंबर फर्जी है। वाहन का कोई विवरण ही नहीं दर्ज है। यह एंबुलेंस वर्षों से मरीजों को अस्पताल ले जाने और ले आने का काम कर रही है। केस- 2 एंबुलेंस (यूपी 41 जी 3804) का फिटनेस 3 अक्तूबर 2018 से समाप्त हो गया था, फिर भी संचालन किया जा रहा है। इसी तरह मंडलीय अस्पताल में खड़ी सरकारी एंबुलेंस (यूपी 41 जी 2749) का इंश्योरेंस ढाई साल पहले 11 मार्च 2023 को ही समाप्त हो चुका है। इसका प्रदूषण सर्टिफिकेट भी 12 अक्तूबर 2022 और फिटनेस 13 जून 2023 को समाप्त हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सरकारी एंबुलेंस में फर्जी नंबर प्लेट, फिटनेस फेल; इंश्योरेंस भी नहीं; फिर भी मरीजों को पहुंचा रहे अस्पताल #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #UpNews #GovernmentAmbulance #SubahSamachar