अधिकारियों पर कार्रवाई से सरकार ने दिया संदेश : वीरेन्द्र सचदेवा
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के दिल्ली जल बोर्ड के तीन क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों के लिए निलंबन की सिफारिश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार की ओर से जनता की सुविधा, अधिकारों और शिकायतों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है, लापरवाही और भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीरेन्द्र सचदेवा ने इसे पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इस मामले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री अधिकारी निलंबन की शक्ति अपने हाथ में इसलिए रखना चाहते थे ताकि अधिकारियों को डराकर अपने मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डलवाया जा सके। इसके विपरीत वर्तमान भाजपा सरकार में मंत्री नियमों के तहत सक्षम अधिकारियों को सिफारिश कर जनता की उपेक्षा करने वाले या भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:22 IST
अधिकारियों पर कार्रवाई से सरकार ने दिया संदेश : वीरेन्द्र सचदेवा #GovernmentHasGivenAMessageByTakingActionAgainstTheOfficials:VirendraSachdeva #SubahSamachar
