Noida News: धूल प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सरकार
वीडियो फेंसिंग से निर्माण साइटों की हो रही रियल टाइम निगरानी----------------1,262 साइटों की जांच 02 करोड़ रुपये जुर्माना48 जगहों पर निर्माण रोके200 से ऊपर नोटिस जारीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी में धूल प्रदूषण से निपटने के लिए वीडियो फेंसिंग व लाइव एयर क्वालिटी सेंसर से निर्माण स्थलों की 24 घंटे रियल टाइम निगरानी शुरू की गई है। सरकार ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज कर दी है। दिल्ली में 1,262 से ज्यादा निर्माण साइटों की जांच कर 2.36 करोड़ रुपये जुर्माना, 48 जगह निर्माण रोकना व 200 ज्यादा नोटिस जारी किए गए हैं।दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 15 अक्तूबर से अब तक 500 वर्गमीटर से बड़े निर्माण स्थलों के निरीक्षण किए हैं। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अब हर बड़े निर्माण स्थल को डीपीसीसी पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा। इनमें से 747 प्रोजेक्ट्स पर रियल टाइम वीडियो फेंसिंग और पीएम 2.5, पीएम 10 सेंसर लगाए गए हैं ताकि किसी भी समय धूल फैलने की स्थिति की ऑनलाइन निगरानी हो सके। 29 अक्तूबर से सघन निरीक्षण में 461 साइटों की जांच की गई है। जहां भी कमी मिली वहीं तुरंत कार्रवाई की गई।जवाबदेही के लिए नया सिस्टम लागूसिरसा ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे जवाबदेही के लिए नया सिस्टम लागू है। जांच, आकलन और मौके पर कार्रवाई की जा रही है। टीम ने पालम, महिपालपुर और द्वारका में निरीक्षण कर बैरिकेडिंग, एंटी डस्ट नेट, छिड़काव व सफाई जांची है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण स्थल पर मलबा न फैले, पानी का सही छिड़काव हो और मशीनरी से धूल न उड़े। डीजी सेट और बड़े पैमाने पर कार्बन उत्सर्जन करने वाले उद्योगों पर भी सख्ती की है। इन्हें साफ ईंधन, खासकर पीएनजी में शिफ्ट होना पड़ेगा। इसी दौरान 4,881 इलाकों में से 467 का सर्वे किया गया और 33 नए उल्लंघन पाए गए जिन पर तत्काल नोटिस जारी हुए। डीपीसीसी की 35 टीमें और 1,800 से ज्यादा फील्ड कर्मी पूरे शहर में सफाई, सर्वे और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ट्रैफिक के 62 हॉटस्पॉट पर धूल दबाने, कचरा उठाने और मैकेनिकल स्वीपिंग को तेज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:49 IST
Noida News: धूल प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सरकार #GovernmentInActionAgainstDustPollution #SubahSamachar
