सरकार को आपदा राहत के मानकों को बदलने की जरूरत : विधायक नेगी
लंबगांव (टिहरी)। ओण व रैका के आपदा पीड़ित परिवाराें को विधायक विक्रम सिंह नेगी ने राहत सामग्री वितरित की। तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नेगी ने आपदा प्रभावित 170 परिवारों को अपनी ओर से भी एक-एक तिरपाल वितरित की। उन्हाेंने कहा कि राज्य में आपदा के मानकाें काे बदलने की आवश्यकता है। सरकार को आपदा प्रभावितों की समस्याओं और जरूरतों को देखते हुए जल्द आपदा के मानकों को बदलने का कार्य करना चाहिए। आपदा से घर, कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने के एवज में सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को मात्र 6500 साै और कृषि भूमि के एवज में 360 रुपये प्रति नाली की दर से मुआवजा दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। इस मौके पर एसडीएम स्नेहहिल कुंवर, तहसीलदार आनंदपाल, प्रधान मनीष चाैहान, राजेश रावत, प्रवीण पंवार, नत्थी लाल, मदन सजवाण, परमवीर पाेखरियाल, चंदन सिंह राणा, बेताल सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:15 IST
सरकार को आपदा राहत के मानकों को बदलने की जरूरत : विधायक नेगी #GovernmentNeedsToChangeDisasterReliefStandards:MLANegi #SubahSamachar
