दर्शन के दलाल: काशी कोतवाल के दरबार में दलालों की सरकार, 500–1100 में बिक रहा गर्भगृह का रास्ता; फिक्स है रेट
बाबा कालभैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है लेकिन फिलहाल कोतवाल के दरबार में ही मंदिर के बाहर फूल, माला, प्रसाद की दुकान चलाने वालों से लेकर गर्भगृह के दरवाजे तक दलालों ने कब्जा कर लिया है। बिना लाइन के दर्शन कराने, गर्भगृह के अंदर दर्शन कराने, और गर्भगृह में बाबा के साथ फोटो क्लिक कराने तक के रेट इन दलालों ने तय कर दिए हैं। 500 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक दाम वसूला जा रहा है। इसके अलावा जो भक्त इनके चंगुल में फंस जाए। दरअसल, पिछले कई दिनों से ऐसी शिकायतें आ रही थीं। इस पर अमर उजाला की टीम ने बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अलग-अलग समय पर दर्शन कराने के नाम पर ऐसे लोगों से मुलाकात की, तो यह रेट खुलकर सामने आए। संवाददाताओं ने दर्शन कराने के लिए बाबा कालभैरव की गली में फूल-माला और प्रसाद बेचने वालों तथा वहीं घूमने वाले दलालों से संपर्क साधा। उनकी बातों को कैमरे में रिकॉर्ड किया। आम श्रद्धालु को सामान्य दिनों में डेढ़ से दो घंटे तक लाइन में लगकर दर्शन करना पड़ रहा है, वह भी गर्भगृह के बाहर से। लेकिन दलालों को रुपये देने पर वे मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड से संपर्क कर सीधे दो मिनट में गर्भगृह में प्रवेश करा रहे थे। पहचान यह भी रहती है कि मंदिर से निकलने वाले जिन भक्तों के गले में बड़ी फूलों की माला पड़ी होती है, उनमें 90% भक्त वही होते हैं जिन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 23:51 IST
दर्शन के दलाल: काशी कोतवाल के दरबार में दलालों की सरकार, 500–1100 में बिक रहा गर्भगृह का रास्ता; फिक्स है रेट #CityStates #Varanasi #KashiKeKotwalMandir #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar
