Kurukshetra News: खरीफ फसलों के नुकसान के लिए सरकार ने खोला ई-क्षतिपूति पोर्टल
कुरुक्षेत्र। जिले में भारी बारिश और जलभराव के लिए खराब हुई फसलों का डाटा अपलोड करने के लिए सरकार की तरफ से ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है। इस क्षतिपूर्ति पोर्टल पर राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 69 गांव के किसान पांच सिंतबर तक फसल के खराबे का डाटा अपलोड कर सकते है।उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिले में राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि पिहोवा, इस्माईलाबाद और शाहबाद क्षेत्र में लगभग 13240 एकड फसल को भारी बारिश और जलभराव से नुकसान पहुंचा है। इन किसानों की फसल के नुकसान का आंकलन करने के लिए मुआवजा देने हेतु ई क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया है। इस पोर्टल पर किसान पांच सितंबर तक डाटा अपलोड कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि गांव खंजरपुर, दुनिया माजरा, अजमतपुर, गंगहेडी, कैंथला, मेघा माजरा, अधोया, दिवाना, जलबेहडा,नैसी, रोहटी, नूरपूरबूच्ची, ठसकामीराजी, झांसा, टबरा, छपरा, छपरी,जंदहेडी, मदनपुर, किशनगढ, धर्मगढ, रतनगढ, कल्याणा, बीबीपुर,फतेहगढ अटारी, बकाना, पाडलू, रावा, गामडी, गौरीपुर, त्यौडा, डाडलू, लंडी, पतीबोरीपुर, मच्छरौली, तिगरी, सुलखनी, पटटी शहजादपुर, नगला, गुमटी, मलिकपुर, पटटी झामडा, कांकडा शाहबाद, रामनगर, महीयुदीनपुर, तंगौर, कठवा, मुगल माजरा, झरौली खुर्द, दाऊ माजरा,मोहडी, हलदाहेडी, भौकर माजरा, गोलपुरा, सैर्हदपुर,बरबोलिया, नाहर माजरा, डीग, डंगाली, जोगी माजरा,सलेमपुर, नारायण गढ के किसान अपनी फसल के खराबे की रिपोर्ट ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 03:51 IST
Kurukshetra News: खरीफ फसलों के नुकसान के लिए सरकार ने खोला ई-क्षतिपूति पोर्टल #GovernmentOpenedE-compensationPortalForTheLossOfKharifCrops #SubahSamachar