Mandi News: आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर सरकार का रोडमैप तैयार

जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल जोगिद्रनगर में आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर सरकार का रोडमैप तैयार हो गया है। उपमंडल में बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त 39 मकानों के निर्माण के लिए विशेष राहत के तहत करीब सात लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। वहीं क्षतिग्रस्त 110 मकानों के मरम्मत कार्य के लिए भी विशेष राहत पैकेज मिलेगा। जून, जुलाई व अगस्त माह में बाढ़ से प्रभावित किसानों को भी आपदा राहत एक्ट के तहत राहत प्रदान करने के लिए सरकार और प्रशासन की औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब बजट का प्रावधान होते ही किसानों और बागवानों को भी राहत प्रदान की जाएगी। नेर घरवासड़ा पंचायत के कुंडूनी गांव में इस मानसून सीजन में आई त्रासदी से प्रभावित 38 परिवारों को प्रशासन ने किराये के कमरों में शरण दिला रखी है। परिवार के सदस्यों को राशन, बर्तन, बिस्तर के अलावा आवश्यक राहत सामग्री भी प्रशासन की देखरेख में सामाजिक संस्थाओं ने उपलब्ध करवाई है।कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने बताया कि 164 पशुशालाओं के निर्माण को लेकर भी राजस्व विभाग ने योजना का प्रारूप तैयार किया है, उस पर जिला प्रशासन और सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि करीब एक करोड़ की आर्थिक सहायता आपदा से प्रभावित परिवाराें को उपलब्ध करवा दी गई है। अतिरिक्त बजट प्राप्त होने के बाद प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर भी प्रशासन आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर सरकार का रोडमैप तैयार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar