Noida News: सरकारी योजनाओं से युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

-50 से अधिक स्टार्टअप को मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदामाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) में बृहस्पतिवार को लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले में अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही 50 से अधिक स्टार्टअप ने आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए मौके पर ही आवेदन किया। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र समेत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) के अधिकारियों ने आए हुए लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।फैकल्टी मनीष ने बताया कि विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोन दिलाने में प्रत्यक्ष मार्गदर्शन किया। फैकल्टी निधि ठाकुर ने बताया कि इस दौरान आरईसी के निदेशक मोहम्मद नफी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी रहा जो स्वरोजगार या स्टार्टअप की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। उनके अनुसार, प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले व्यापार ऋण, ब्याज दरों और प्रक्रिया संबंधी संदेहों का समाधान विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत तमाम योजनाओं के तहत स्टार्टअप को लाभ दिलाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।जिले में 300 से अधिक वाईयूवीए के लाभार्थी गौतमबुद्ध नगर के जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त श्रीवत्स कृष्णा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (वाईयूवीए) के तहत अब तक जिले के 300 से अधिक लोग लाभार्थी बन चुके हैं। योजना को इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया था। इसके तहत लाभार्थी को अपना उद्योग शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है। खास बात है कि लाभार्थी को इसका ब्याज नहीं देना होगा। इसके अलावा लाभार्थी को अगले छह महीने तक ईएमआई नहीं भरनी पड़ेगी। निसबड में आए स्टार्टअप में करीब 25 से अधिक लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सरकारी योजनाओं से युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख #GovernmentSchemesWillGiveWingsToYouth'sDreams #SubahSamachar