Government School: राजकीय विद्यालयों में जुलाई तक मिलेगा प्रवेश, छात्रों की संख्या 200 तक बढ़ाने का लक्ष्य
राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी। जिले के सभी विद्यालयों में 200 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश संख्या बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी और राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य टीम बनाकर विद्यार्थियों की सूची तैयार करने में जुटे हैं। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया तेज हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कक्षा आठ पास विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार कर उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसे भी पढ़ें;नई दिशा: घंटों रील देखने वालों को पांच साल बाद होगी मानसिक बीमारी, 30 सेकंड में भावनाओं का बदलना खतरनाक राजकीय विद्यालय जक्खिनी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव और उनकी टीम परिषदीय विद्यालयों से संपर्क साधकर अधिक से अधिक छात्रों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए सक्रिय है। प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले साल विद्यालय में 700 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसे इस साल बढ़ाकर 900 करने का लक्ष्य है। इसके लिए विद्यार्थियों को विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। इसे भी पढ़ें; Bhadohi News: सुबह- सुबह जिला अस्पताल में धमक गए डीएम, 19 में से 17 डॉक्टर गायब; कार्रवाई की दी चेतावनी जिले में कुल 31 राजकीय विद्यालय हैं। इनमें आठ इंटर कॉलेज हैं जबकि 23 हाईस्कूल के विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में प्रति वर्ष 400 से दो हजार विद्यार्थी पंजीकृत होते हैं। रामनगर स्थित प्रभुनारायण राजकीय विद्यालय और लहुराबीर स्थित क्वींस इंटर कॉलेज में 2000 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 11:24 IST
Government School: राजकीय विद्यालयों में जुलाई तक मिलेगा प्रवेश, छात्रों की संख्या 200 तक बढ़ाने का लक्ष्य #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpNews #SubahSamachar