Gurugram News: राजकीय विद्यालय की छात्राएं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम
ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव का आयोजन, जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए विद्यालय का चयनसंवाद न्यूज एजेंसीफर्रुखनगर। ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव में राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं की टीम ने समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय का जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयन हो गया है। प्रधानाचार्य गीतिका शर्मा ने छात्राओं को सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि उपलब्धि का श्रेय विद्यालय की मेहनती छात्राओं और उनके मार्गदर्शकों को जाता है, जिन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से तैयार किया। छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में कला, संस्कृति और सृजनात्मकता का अनोखा संगम प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। जोनियावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में कला महोत्सव का आयोजन हुआ।इस आयोजन में दृश्य कला के अंतर्गत चित्रकला, मूर्तिकला तो प्रदर्शन कला के अंतर्गत संगीत, नृत्य और रंगमंच का विभिन्न विद्यालयों के छात्र कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया। नृत्य समूह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर प्रथम स्थान पर आई। सोलो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर बाल प्रथम पर रहा। संगीत वादन ताल एकल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोनियावास का छात्र दिवेक प्रथम, वोकल म्यूजिक सोलो में और ग्रुप म्यूजिक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर प्रथम, दृश्य कला में मयूर पातली व यश कुमार जनौला प्रथम, दृश्य कला ग्रुप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोनियावास प्रथम रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:10 IST
Gurugram News: राजकीय विद्यालय की छात्राएं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम #GovernmentSchoolStudentsFirstInDanceCompetition #SubahSamachar