जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार संवेदनशील : जगत सिंह
केलांग। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति मुख्यालय केलांग में हिमाचल दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड व स्थानीय पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने परेड में भाग लिया। इसके उपरांत मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार संवेदनशील है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विकास हमेशा उनकी प्राथमिकताओं में रहा।मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता से लाभार्थियों को पट्टे प्रदान गए हैं। प्रदेश के साथ जिला किन्नौर में 436 व लाहौल-स्पीति में 173 पट्टे जारी किए गए हैं। बागवानी क्षेत्र में मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सरकार ने 153 करोड़ रुपये की देनदारियां चुकाई हैं। लाहौल में एकलव्य आदर्श विद्यालय कुकमसेरी के शैक्षणिक व छात्रावास भवन निर्माण कार्य पर 40 करोड़ रुपये की धन राशि व्यय करने का प्रावधान है। सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में युवाओं को होम स्टे यूनिट्स व होटल बनाने के लिए पांच प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। लाहौल-स्पीति के पांच पुलों के निर्माण के लिए हाल ही में 36 करोड़ 45 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन मुध-भावा सड़क बनने से काजा से शिमला की दूरी 70 किलोमीटर कम हो जाएगी। उदयपुर अस्पताल के भवन निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। काजा की 3.76 करोड़ की लागत से एंटी फ्रिज उठाऊ पेयजल योजना अगले वर्ष पूर्ण हो जाएगी। वहीं, समारोह में टीबी मुक्त 16 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेटी है अनमोल योजना की पात्र आठ बालिकाओं को 10,000 रुपये के सावधि जमा पत्र प्रदान किए। इस दौरान विधायक अनुराधा राणा, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, एसडीएम रजनीश मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 17:47 IST
जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार संवेदनशील : जगत सिंह #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar