वन्यजीव हमलों पर सरकार गंभीर, जनसहयोग से होगा नियंत्रण : भाजपा
-अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संवेदनशील रुख अपनाएं प्रतिनिधिअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भाजपा ने वन्यजीव हमलों पर नियंत्रण और प्रभावितों की अधिक से अधिक मदद में सभी जनप्रतिनिधियों से बढ़कर सहयोग की अपील की है।प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मानवीय दृष्टि से यह बेहद गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दा है, जिसको लेकर सरकार प्रयासरत है। शीघ्र इस पर नियंत्रण करने में हम सफल होंगे। लिहाजा सभी पक्षों को दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए व्यावहारिक और संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए। भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने का हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके जो दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं, उसमें पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक बड़ी समस्या थी कि भालू या गुलदार के हमले में घायलों को रिकवर करने के लंबा समय लगता है। उनके इलाज में बहुत बड़ी धनराशि खर्च होती है। उसके लिए होने वाली अनुमन्य मदद नाकाफी साबित हो रही थी। सीएम धामी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्पष्ट किया कि संपूर्ण इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश हैं कि हमले की संभावनाओं और सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायत, नगर निकाय सभासद, पार्षदों, विधायक, सांसद सभी से ऐसी घटनाओं की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:25 IST
वन्यजीव हमलों पर सरकार गंभीर, जनसहयोग से होगा नियंत्रण : भाजपा #GovernmentSeriousAboutWildlifeAttacks #PublicCooperationWillControlThem:BJP #SubahSamachar
