Saharanpur News: किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करे सरकार

सहारनपुर। भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अनिरुद्घ प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को निशुल्क बिजली देने का जो वादा किया था, सरकार उसे तत्काल पूरा करे। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के जिलाध्यक्ष विजयंत राणा ने कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों के चलते किसान असमानता का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि तहसील में बैनामों के दाखिल खारिज के लिए किसान से बकाया का अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा जाता है। इसके लिए किसान को किसान क्रेडिट कार्ड की फाइल को बंद करना पड़ता है। इसे दोबारा बनवाने पर फाइल का खर्च 10 से 12 हजार रुपये आता है। इसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को निशुल्क बिजली देने का वादा किया था, अब सरकार इस वादे को पूरा करे और नलकूपों पर मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने किसानों को 10 से 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के आदेश दे रखे हैं। लेकिन बडगांव क्षेत्र में किसानों को मात्र चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है। इस दौरान सचिन कुमार, अजीत राणा, आसिफ, सुभाष चौहान, नरेश पुंडीर, सुफियान चौधरी, भूपेंद्र सिंह, विनोद कुमार, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा करे सरकार #GovernmentShouldFulfillThePromiseOfGivingFreeElectricityToFarmers #SubahSamachar